सामान्य नियमावली
1. महाविद्यालय में शिक्षण सत्र दिनांक ०१-०७से प्रारम्भ होगा।  
2. महाविद्यालय द्वारा सुरक्षा निधि देय होने पर आवेदन किये जाने पर ही वापस की जा सकेगी।  
3. महाविद्यालय में प्रवेश लेने के सप्ताह  पश्चात्त छात्र अपना शुल्क कार्ड प्राप्त कर ले तथा अपना परिचय पत्र एवं     लाइब्रेरी कार्ड बनवा लें।  यह बहुत ही आवश्यक है   
4. महाविद्यालय के प्रशासन एवं पठन-पठान में छात्रों का सहयोग अनिवार्य है एवं महाविद्यालय के वातावरण में अशांति फैलाना दंडनीय है।  
5. महाविद्यालय  के अनुसूचित जाती, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति हेतु आवेदन समय पर जमा करें।    अविलम्ब से दिए गए  आवेदन पर विचार न होने पर छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।  
6. परीक्षाफल घोषित होने के 15 दिन के भीतर महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन दे दें।  देर से दिए गए प्रवेश आवेदन पर स्थान खाली होने की दशा में ही विचार किया जाएगा।   
7. महाविद्यालय में प्रवेश गुणानुक्रम  के आधार ही दिया जावेगा।   
8. महाविद्यालय में  अव्यवस्था , अनुशासनहीनता ,आंदोलन ,हड़ताल , हिंसक कार्यवाही एवं किसी भी प्रकार के दुराचार के दोषी पाये गए छात्र का प्रवेश तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।  
9. महविद्यालय में छात्र -छात्राओं को पान गुटका आधी खाकर  आना मना  है  महविद्यालय की दीवारो एवं फर्श पर             थूकने वाले छात्र -छात्राओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की  जावेगी।  
10. महाविद्यालय की समय सारणी 10.30 बजे से  4.30 बजे तक होगी। 


दिशा -निर्देश
1. महाविद्यालय का शिक्षण सत्र दिनांक ०१-०७ से प्रारम्भ होगा.
2. महाविद्यालय में सुरक्षा निधि जमा करना अनिवार्य है, जो महाविद्यालय छोड़ने पर आवेदन किये जाने पर वापस की जा सकेगी.
3. महाविद्यालय में प्रवेश लेने के एक सप्ताह पश्चात छात्र को अपना शुल्क कार्ड,परिचय -पत्र एवं लाइब्रेरी कार्ड बनवाना आवश्यक है। 
4. महाविद्याल में    के प्रशासन एवं पठन-पाठन में छात्रों का सहयोग अनिवार्य है।   महाविद्यालय के वातावरण में अशांति फैलाना दंडनीय है। 
5.  अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र अपना छात्रवृत्ति - आवेदन समय पर जमा करें। विलम्ब से दिए गए आवेदन पर विलम्ब से विचार जावेगा। 
6. परीक्षाफल घोषित होने के १५ दिन के भीतर संबंधित प्रवेश समिति से प्रवेश ले लें। देर से दिए गए प्रवेश आवेदन पर विचार  नहीं होगा। 
7. महाविद्यालय में प्रवेश गुणानुक्रम के आधार पर ही दिया जावेगा। किसी भी आवेदक द्वारा बाह्य दबाव के आधार पर प्रवेश पाने पर, उसका आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है। 
8. महाविद्यालय में अव्यवस्था,अनुशासनहीनता,आंदोलन,हड़ताल,हिंसक कार्यवाही एवं किसी प्रकार के दुराचरण के दोषी पाये गए छात्र का प्रवेश तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा। 
9. महाविद्यालय में रैगिंग लिया जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। अगर कोई छात्र इसमें लिप्त पाया जाता है तो वह दण्ड का पात्र होगा। 
10. प्रवेश व् अन्य महाविद्यालयीन शुल्कों की जानकारी समय -समय पर सूचना पटल पर देखी   जा सकती है। 
11. परिचय पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु शपथ -पत्र के साथ रू.50/-जमा करना अनिवार्य होगा।